बद्दी 30 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा।
वर्ष 2025 आज अपनी खट्टी मिट्ठी यादों के साथ अलविदा ले रहा है।
वर्ष 2025 के दौरान बद्दी पुलिस जिला द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध में अब तक कार्रवाई करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गई है।
बद्दी जिला पुलिस प्रशासन ने अवैध खनन में संलिप्त 395 वाहनों एवं मशीनों के मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान किए हैं तथा संबंधित वाहनों व मशीनों को जब्त किया ।

इस बात की पुष्टी करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि चालान की गई मशीनों में 132 टिप्पर, 41 जेसीबी, 209 ट्रैक्टर, 10 ट्रक एवं 3 पोकलेन मशीनें शामिल हैं।


उन्होंने बताया कि
इसी क्रम में अवैध खनन से जुड़े अपराधियों के विरुद्ध माइनिंग एक्ट एवं भारतीय न्याय संहिता की चोरी संबंधी धाराओं के अंतर्गत पुलिस जिला बद्दी के विभिन्न थानों में कुल 68 अभियोग दर्ज किए गए हैं।
इन मामलों में अब तक 124 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इन अभियोगों में संलिप्त वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा 68 टिप्पर, 45 जेसीबी, 6 ट्रैक्टर तथा 2 कारें जब्त की गई हैं। इस प्रकार वर्ष 2025 में अब तक अवैध खनन में प्रयुक्त कुल 516 वाहन एवं मशीनें जब्त की जा चुकी हैं, जिनमें 215 ट्रैक्टर, 200 टिप्पर, 86 जेसीबी, 10 ट्रक, 3 पोकलेन एवं 2 एलएमवी वाहन शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त खनन अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मामलों में पर्यावरण नियमों के उल्लंघन एवं पर्यावरण को हुए नुकसान से संबंधित प्रकरणों को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) को भेजा जा रहा है, ताकि दोषियों पर आर्थिक दंड लगाया जा सके।
कुछ मामलों में अपराधियों की लगातार संलिप्तता पाए जाने पर वित्तीय जांच (Financial Investigation) कर अवैध खनन से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया भी अमल में लाई जा रही है।

बद्दी पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध Zero Tolerance नीति अपनाते हुए निरंतर कार्रवाई की जा रही है। सख्त नाकाबंदी, नियमित गश्त और विशेष अभियानों के माध्यम से खनन माफिया पर प्रभावी अंकुश लगाया गया है।
वर्ष 2025 के दौरान बिना नंबर प्लेट के संचालित वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत कार्रवाई करते हुए 31 वाहन एवं मशीनें जब्त की गई हैं, जिनमें 16 टिप्पर, 9 जेसीबी एवं 6 ट्रैक्टर शामिल हैं।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन में संलिप्त अपराधियों के प्रति भविष्य में भी सख्त, निष्पक्ष और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी सुनिश्चित करना है।








