/बाड़ी में परगने के जग का आयोजन 2 जनवरी को

बाड़ी में परगने के जग का आयोजन 2 जनवरी को

तीन बार स्थगित होने के बाद अब चौथी बार के लिए निर्धारित

सोलन (अर्की )30 दिसम्बर
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

सोलन जिले की सरयाज पंचायत के बाड़ी में आगामी 02 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को परगने के पारंपरिक जग का आयोजन किया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर थाना ,चैड़ का सनाकरा भी संपन्न किया जाना है।

इस आयोजन को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है और तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। पहले ही यह तीन बार स्थगित करना पड़ा था । अब 2 जनवरी 26 को यह जग निर्धारित किया गया है।

आयोजन से पूर्व 01 जनवरी को आवश्यक व्यवस्थाओं के तहत सामग्री एकत्रित की जाएगी। इसके लिए संविदा मनोल वाले पोस्ट ऑफिस के पास, पटा बस स्टैंड तथा पंबड़ बस स्टैंड के समीप सामग्री रखी जाएगी। ग्रामीणों द्वारा जग जोड़ के साथ-साथ दाल एवं कद्दू भी एकत्र किए जाएंगे, जिससे आयोजन की पारंपरिक परंपराओं का निर्वहन किया जा सके।


आयोजकों के अनुसार, यह आयोजन सामाजिक एकता, सांस्कृतिक परंपराओं और सामूहिक सहभागिता का प्रतीक है। ग्रामीणों के सहयोग से यह धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न होने की उम्मीद है।