/रामशहर में व्हाइट पब्लिक स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास से संपन्न।

रामशहर में व्हाइट पब्लिक स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास से संपन्न।

नालागढ़ (रामशहर) 31 दिसंबर
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा

सोलन जिले के व्हाइट पब्लिक स्कूल रामशहर में 30 दिसंबर 2025 को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से अग्रणी सेवाएं दे रहे इस विद्यालय का यह समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित हुआ।

समारोह में मुख्य अतिथि राहुल शर्मा (जिला परिषद सदस्य) तथा सह-अतिथि वीरेंद्र शर्मा (गवर्नमेंट कांट्रेक्टर एवं पूर्व प्रधान) ने संयुक्त रूप से शिरकत की।

विद्यालय परिसर में पहुंचने पर समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने अतिथियों का फूल-मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर उर्फ राज ने मुख्य अतिथियों को हिमाचली संस्कृति की पहचान पहाड़ी टोपी पहनाकर सम्मानित किया।

इसके उपरांत विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मेधावी व उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं सम्मान चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि राहुल शर्मा ने बच्चों को देशभक्ति एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की कड़ी सीख दी।

उन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर किसान मोर्चा से दाताराम ठाकुर, पूर्व बीडीसी सदस्य राजरानी, अन्य गणमान्य व्यक्ति, अभिभावकगण एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।