/कल से रिज मैदान पर सजेगा हिम एमएसएमई फेस्ट 2026

कल से रिज मैदान पर सजेगा हिम एमएसएमई फेस्ट 2026

शिमला 2 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला आज से एक भव्य और ऐतिहासिक आयोजन की साक्षी बनने जा रही है। हिम एमएसएमई फेस्ट 2026 का शुभारंभ 03 जनवरी को ऐतिहासिक रिज मैदान पर किया जा रहा है।

उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि जबकि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

यह आयोजन हिमाचल प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को प्रोत्साहन देने तथा प्रदेश को एक सशक्त एमएसएमई राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

फेस्ट के पहले दिन दोपहर 2 बजे से रिज मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग शुरुआत होगी, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों की लोक संस्कृति, पारंपरिक नृत्य, संगीत और कला के रंग देखने को मिलेंगे।

शाम 4 बजे से 7:40 बजे तक स्टार्टअप अवॉर्ड्स के माध्यम से नवाचारी युवाओं और उभरते उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा, जबकि कल्चरल फैशन शो में ‘मेड इन हिमाचल’ की झलक आधुनिक अंदाज़ में प्रस्तुत की जाएगी।

शाम को आयोजित स्टार नाइट में संगीत, रोशनी और मनोरंजन का भव्य संगम देखने को मिलेगा, जिसमें प्रसिद्ध पंजाबी गायक गैरी संधू मुख्य आकर्षण होंगे।

हिम एमएसएमई फेस्ट 2026 केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को बाज़ार से जोड़ने, युवाओं को स्टार्टअप के लिए प्रेरित करने और ‘लोकल से ग्लोबल’ की सोच को साकार करने का सशक्त मंच है, जो हिमाचल प्रदेश की आर्थिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक क्षमता को एक साथ प्रदर्शित करेगा।