बद्दी 2 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा
बद्दी पुलिस ने जुआ व सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए दड़ा-सट्टा जुआ खेलते एक आरोपी को काबू किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 01 जनवरी 2026 को पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत पुलिस चौकी दभोटा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दभोटा ट्रक यूनियन के समीप करियाणा स्टोर के सामने दबिश दी।
मौके पर एक व्यक्ति लोगों को 1 रुपये के बदले 80 रुपये का लालच देकर दड़ा-सट्टा खेलने के लिए उकसाता पाया गया।
पुलिस ने मौके से रणवीर सिंह पुत्र श्री धर्मान सिंह, निवासी गांव मंझोली, तहसील नालागढ़, जिला सोलन (हि.प्र.), उम्र 34 वर्ष, हाल पता दुकानदार करियाणा स्टोर दभोटा को काबू किया।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से ₹1,720 नकद बरामद किए गए।
इस संबंध में पुलिस थाना नालागढ़ में आरोपी के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा मामले की आगामी जांच जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।








