/नालागढ़ ब्लास्ट मामले में सोशल मीडिया पर वायरल दावे से हड़कंप, पुलिस ने किया खंडन।

नालागढ़ ब्लास्ट मामले में सोशल मीडिया पर वायरल दावे से हड़कंप, पुलिस ने किया खंडन।

नालागढ़ 2 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

नालागढ़ थाने के समीप नव वर्ष के पहले दिन हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी बब्बर खालसा द्वारा लेने से जुड़ी खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है ।

इस सच्ची–झूठी खबर ने न केवल आम लोगों में चिंता बढ़ाई, बल्कि प्रशासनिक स्तर पर भी हलचल पैदा कर दी।


हालांकि, पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस संबंध में उनके पास किसी प्रकार की ठोस सूचना या साक्ष्य उपलब्ध नहीं है। सोशल मीडिया पर प्रसारित दावों की सत्यता की जांच की जा रही है।


इस संबंध में हिम नयन न्यूज़ से बातचीत में बद्दी के पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस के पास फिलहाल इस तरह के किसी भी दावे की पुष्टि करने वाला कोई प्रमाण नहीं है। उन्होंने बताया कि यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है और इसकी सत्यता का जल्द ही पता लगाया जाएगा।


पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे इस अपुष्ट खबर से विचलित या प्रभावित न हों। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हिमाचल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और शीघ्र ही वास्तविकता जनता के सामने लाई जाएगी और इस मामले में अगर कोई दोषी पाया गया तो उसे बक्शा नहीं जाएगा।