शिमला, 02 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शिमला विंटर कार्निवल के समापन समारोह में प्रदेश में बढ़ते नशे के खतरे पर चिंता व्यक्त करते हुए युवाओं को नशे से बचाने के लिए समाज के सभी वर्गों से एकजुट प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को स्वयं नशे से दूर रहकर दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि शिमला विंटर कार्निवल हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और आतिथ्य परंपरा का सशक्त प्रतीक बन चुका है।

उन्होंने आयोजन समिति और शिमला नगर निगम को सांस्कृतिक उत्सव को सामाजिक जागरूकता से जोड़ने के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर ‘वॉयस ऑफ शिमला सीजन-3’ के विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा हास्य कलाकार अहसान कुरैशी और गायिका हेमा सरदेसाई की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। समारोह में लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।









