बी.बी.एन., 3 जनवरी।
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा
दून के पूर्व विधायक परमजीत पम्मी ने नालागढ़ पुलिस थाना परिसर में हुए विस्फोट की घटना को गंभीर बताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पम्मी ने कहा कि नालागढ़ जैसे औद्योगिक क्षेत्र तथा वहां स्थित पुलिस थाना जैसे अति संवेदनशील स्थान पर इस प्रकार की घटना यह स्पष्ट करती है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और सरकार हालात संभालने में पूरी तरह विफल रही है।
उन्होंने धर्मशाला में रैगिंग व यौन उत्पीड़न के मामले में छात्रा की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले की भी निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।
पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कमजोर हो चुकी है और विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं।
कांग्रेस सरकार न तो नई विकास योजनाएं स्वीकृत कर पा रही है और न ही पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत व शुरू किए गए विकास कार्यों को पूरा करवा पा रही है।

उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कें आज भी मरम्मत को तरस रही हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी एस.सी. मोर्चा राजीव भल्ला, जिला अध्यक्ष एस.सी. मोर्चा सोलन अमर संधू, ग्राम केंद्र प्रभारी अवतार सिंह तथा बूथ अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।








