/नालागढ़ बम ब्लास्ट पर एनआईए जांच की मांग – एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया।

नालागढ़ बम ब्लास्ट पर एनआईए जांच की मांग – एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया।

नालागढ़, 3 जनवरी
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो / रजनीश ठाकुर

नालागढ़ में हुए बम ब्लास्ट की घटना को लेकर बब्बर खालसा द्वारा जिम्मेदारी लेने के बाद मामले की गंभीरता और बढ़ गई है। इसके चलते अब इस पूरे प्रकरण की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से करवाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।


इस संबंध में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कड़ा बयान देते हुए कहा कि खालिस्तानी संगठनों के पाकिस्तान की आईएसआई से संबंध जगजाहिर हैं और इनका मुख्य उद्देश्य आम जनता में डर और दहशत फैलाना है।


एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि नालागढ़ बम ब्लास्ट की जांच या तो हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में करवाई जाए अथवा इसे सीधे एनआईए को सौंपा जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।


वीरेश शांडिल्य ने इस घटना को सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक करार देते हुए नालागढ़ पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं स्थानीय नहीं बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा गंभीर विषय हैं।


उन्होंने यह भी याद दिलाया कि इससे पहले खालिस्तानी सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा देवभूमि हिमाचल में हमलों की धमकियां दी जा चुकी हैं और प्रदेश में खालिस्तान समर्थक पोस्टर भी सामने आए थे।


वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इन घटनाओं को हल्के में लेना राज्य और देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकता है, इसलिए समय रहते सख्त और निर्णायक कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है।