सोलन (अर्की) 4 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रदेश युवा मोर्चा की कार्यसमिति में सदस्य नियुक्त किए जाने पर नरेंद्र हांडा ने संगठन का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि हाईकमान ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका वह पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण भाव से निर्वहन करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व के सभी नेताओं के आशीर्वाद से उन्हें युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य की जिम्मेदारी मिली है।उनका उद्देश्य युवा मोर्चा को और अधिक मजबूत बनाना, युवाओं की भावनाओं का सम्मान करना तथा पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है।साथ ही संगठन को सशक्त करने, कार्यकर्ताओं के सम्मान और सहभागिता को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।









