नालागढ़, 05 जनवरी
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा
नालागढ़ पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों के कब्जे से 0.55 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत कुलाड़ी गांव के पास ग्रामीणों ने नशे के खिलाफ नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान स्कूटी पर सवार दो युवक ग्रामीणों को देखकर भागने का प्रयास करने लगे।
स्कूटी चला रहा युवक मनिन्द्र सिंह उर्फ पिंडी मौके से फरार हो गया, जबकि पीछे बैठे युवक मनिन्द्र सिंह निवासी कालीबड़ी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

सूचना मिलने पर पुलिस चौकी जौगो की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए पकड़े गए आरोपी के पास से 0.55 ग्राम चिट्टा तथा एक सिरिंज बरामद की।
इस संबंध में दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना नालागढ़ में ND&PS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
मामले की आगामी जांच जारी










