/भारत संजीवनी इनिशिएटिव के अंतर्गत वेटरनरी सेवाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

भारत संजीवनी इनिशिएटिव के अंतर्गत वेटरनरी सेवाओं की समीक्षा बैठक आयोजित


उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता, टोल-फ्री हेल्पलाइन 1962 से मिलेगा लाभ

चंबा, 5 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय कक्ष में भारत संजीवनी इनिशिएटिव के अंतर्गत घर-द्वार पर उपलब्ध करवाई जा रही वेटरनरी सेवाओं की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने टोल-फ्री हेल्पलाइन 1962 के माध्यम से तथा मोबाइल वैन के जरिए जिले में दी जा रही पशु चिकित्सा सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पशुपालकों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी सेवाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।

उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि जिला के विभिन्न स्थानों पर संचालित गौसदनों में पशुओं की बेहतर देखभाल के लिए नियमित अंतराल पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएं। साथ ही, टोल-फ्री हेल्पलाइन 1962 का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि पशुपालक आसानी से सेवाओं का लाभ उठा सकें।

इस अवसर पर सहायक निदेशक पशुपालन डॉ. मुकुल कायस्थ ने बताया कि जिले में चार मोबाइल वैन के माध्यम से पशुपालकों को उनके घर-द्वार पर पशु चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

उन्होंने यह भी अवगत कराया कि पशुपालक टोल-फ्री नंबर 1962 पर संपर्क कर वेटरनरी सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।

बैठक में भारत संजीवनी की ओर से राज्य कार्यक्रम प्रभारी अरुणदीप कौर, डॉ. हर्षित सोनी, डॉ. चेतन नरूला, डॉ. विजय पठानिया सहित नरेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे।