/अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई।

अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई।

स्वराज–माजरा क्षेत्र में दबिश, 37.915 बल्क लीटर मदिरा जब्त।

बीबीएन 6 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा

औद्योगिक नगरी बीबी एन में अवैध शराब का कारोबार पर नुकेल कसने के लिए आबकारी विभाग ने भी कमर कस ली है।

मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस आबकारी विभाग ने स्वराज–माजरा क्षेत्र में दबिश दे कर तीन दुकानों से मौके पर देशी मदिरा 15.990 बल्क लीटर, अंग्रेजी मदिरा 13.575 बल्क लीटर तथा बीयर 8.450 बल्क लीटर बरामद करने का दावा किया है।

इस बात की पुष्टि करते हुए आबकारी उपायुक्त विनोद सिंह डोगरा ने बताया कि गत दिवस प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर स्वराज–माजरा क्षेत्र में अवैध मदिरा की खरीद–फरोख्त की जानकारी मिली थी।

इस पर उनके निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए हंस राज व लाल चन्द, सहायक आयुक्त आबकारी के नेतृत्व में बद्दी एवं नालागढ़ वृत्त में कार्यरत सभी एसटीईओ/एएसटीईओ को शामिल करते हुए एक विशेष दबिश दल का गठन किया गया।


उन्होंने बताया कि गठित दल द्वारा स्वराज–माजरा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई।कार्रवाई के दौरान तीन दुकानों से मौके पर देशी मदिरा 15.990 बल्क लीटर, अंग्रेजी मदिरा 13.575 बल्क लीटर तथा बीयर 8.450 बल्क लीटर बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि जब्त की गई मदिरा हिमाचल प्रदेश एवं चंडीगढ़ में विक्रय हेतु निर्धारित पाई गई। इसके फलस्वरूप मौके पर ही तीनों दुकानदारों के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 की धारा 39 के अंतर्गत मामले दर्ज किए गए।

उपायुक्त आबकारी ने बताया कि उनके संज्ञान में यह भी आया है कि स्वराज–माजरा क्षेत्र में कुछ और लोग भी अवैध मदिरा के कारोबार में संलिप्त हैं। ऐसे सभी लोगों के विरुद्ध निकट भविष्य में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने आम जनता से अपील की है कि मदिरा का क्रय केवल लाइसेंस प्राप्त दुकानों से ही करें। मदिरा के वैध अथवा अवैध होने की जांच के लिए नागरिक अपने मोबाइल के माध्यम से आबकारी विभाग हिमाचल प्रदेश की HPEMS ऐप का उपयोग कर बोतल पर लगे होलोग्राम को स्कैन कर सकते हैं। यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।


इसके अतिरिक्त, उपायुक्त आबकारी ने आम जनता से यह भी अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध मदिरा के क्रय–विक्रय की जानकारी मिले, तो उसकी शिकायत कार्यालय के दूरभाष संख्या 01795-271212 पर दर्ज कराएं। शिकायतकर्ता का नाम व पता पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।