1947 की दुर्लभ पेपर में प्रकाशित हुआ था परम पूज्य श्री माताजी के विवाह ।
शिमला 6 जनवरी
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा
1947 की दुर्लभ पेपर में परम पूज्य श्री माताजी के विवाह का समाचार प्रकाशित हुआ था, जिस की कटिंग नव वर्ष 2026 में उपलब्ध हुआ है।
नव वर्ष के पावन अवसर पर इतिहास की गोद से निकला एक भावुक कर देने वाला स्मरण—एक दुर्लभ अख़बारी पेपर कटिंग है ।
उस दौर में, जब देश में गिने-चुने अख़बार ही प्रकाशित होते थे, 18 मई 1947 के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में परम पूज्य श्री माताजी निर्मला देवी के विवाह की घोषणा प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी।

यह केवल एक समाचार नहीं, बल्कि स्वतंत्रता से ठीक पहले के भारत का ऐतिहासिक दस्तावेज़ है—जहां आध्यात्म, संस्कृति और सामाजिक जीवन एक ही पन्ने पर सजीव दिखाई देते हैं।
आज के डिजिटल युग में यह पेपर कटिंग हमें उस सरल, सच्चे और श्रद्धा-पूर्ण समय की याद दिलाती है।

नव वर्ष पर यह स्मृति एक सौम्य संदेश देती है—परंपरा, श्रद्धा और मूल्यों की निरंतरता व्याख्यान करती है।
जय श्री माताजी।









