/पुलिस थाना कसौली द्वारा 2 ग्राम चिट्टा सहित दो युवक गिरफ्तार ,

पुलिस थाना कसौली द्वारा 2 ग्राम चिट्टा सहित दो युवक गिरफ्तार ,

स्कूटी व नकदी भी बरामद।

कसौली, 6 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा

सोलन जिले के पुलिस थाना कसौली के अंतर्गत Case FIR No. 02/2026, दिनांक 05-01-2026, धारा 21 व 29 NDPS Act के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम थाना क्षेत्र में गश्त एवं अपराधों की रोकथाम के लिए तैनात थी, इसी दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि धीरज और कुनाल नामक दो युवक एक स्कूटी पर गडखल से ब्रुरारी की ओर जा रहे हैं और उनके पास चिट्टा/हेरोइन है, जिसे वे गडखल व कसौली क्षेत्र में बेचने की फिराक में हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को स्कूटी सहित काबू किया। पूछताछ में उनकी पहचान धीरज कुमार (26 वर्ष), पुत्र श्री बाल किशन, निवासी गांव कवाली खडोग, डाकघर कंडा, तहसील कसौली, जिला सोलन तथा कुनाल (26 वर्ष), पुत्र श्री सूर्यपाल, निवासी गांव सिहारडी चमारा, डाकघर धर्मपुर, तहसील कसौली, जिला सोलन के रूप में हुई।

तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के कब्जे से 2 ग्राम चिट्टा/हेरोइन तथा ₹2350/- नकद बरामद किए गए, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में पुलिस थाना कसौली में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अन्वेषण के दौरान आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच में सामने आया है कि आरोपी धीरज कुमार के विरुद्ध चिट्टा तस्करी से संबंधित 04 मामले पूर्व में दर्ज हैं, जिनमें 03 मामले पुलिस थाना धर्मपुर तथा 01 मामला पुलिस थाना कसौली में पंजीकृत है।

इन मामलों में कुल 24 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया गया था। वहीं, आरोपी कुनाल के विरुद्ध भी पुलिस थाना धर्मपुर में चिट्टा तस्करी का एक मामला दर्ज है, जिसमें उसके कब्जे से 4.60 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया गया था।

पुलिस के अनुसार मामले में जांच जारी है तथा नशा तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच की जा रही