/भगोड़ा अपराधी गिरफ्तार ।

भगोड़ा अपराधी गिरफ्तार ।

पुलिस थाना परवाणू की टीम ने राजपुरा (पंजाब) से की गिरफ्तारी।


परवाणू, 6 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा

पुलिस थाना परवाणू में गठित पी.ओ. (Proclaimed Offender) सैल की टीम ने गत दिवस भगोड़े अपराधियों की तलाश के दौरान एक भगोड़े आरोपी शिवम् (27 वर्ष), पुत्र श्री अरुण कुमार, निवासी गांव सिल्हारी, डाकघर व तहसील कंडाघाट, जिला सोलन (हि.प्र.) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

उक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना परवाणू में अभियोग संख्या 04/2026 दिनांक 05-01-2026, धारा 209 व 269 BNS के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया था।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व दिनांक 10-04-2019 को पुलिस थाना परवाणू की टीम ने आरोपी शिवम् को उसके दो अन्य साथियों सहित 78.14 ग्राम चूरापोस्त तथा 1.67 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। इस संबंध में अभियोग संख्या 50/2019, धारा 15 व 21 NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया ।

इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान आरोपी शिवम् व सह-आरोपियों के विरुद्ध आरोपपत्र तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था।

ट्रायल/विचारण के दौरान आरोपी शिवम् को न्यायालय द्वारा बार-बार पेश होने के आदेश दिए गए, किंतु वह उपस्थित नहीं हुआ। परिणामस्वरूप न्यायालय द्वारा उसे भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया।

भगोड़े आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस थाना परवाणू की टीम द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे थे। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था, लेकिन गुप्त सूचना एवं सतत निगरानी के आधार पर अंततः उसे राजपुरा (पंजाब) क्षेत्र से दिनांक 05-01-2026 को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी को आज 06-01-2026 को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले में जांच जारी है।