/सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती गुडिया की मौत,

सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती गुडिया की मौत,

तेज रफ्तार और लापरवाही फिर बनी जानलेवा, ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज

बीबीएन 6 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा

औद्योगिक नगरी बीबीएन क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं ने एक बार फिर मानवीय लापरवाही का दर्दनाक चेहरा सामने रख दिया है। एक हृदय विदारक हादसे में स्कूटी सवार युवती गुडिया की जान चली गई, जिससे क्षेत्र में शोक और संवेदना का माहौल है।


पुलिस थाना बद्दी के अधिकार क्षेत्र में मुख्य बद्दी–नालागढ़ सड़क पर स्कूटी सवार युवती को आज ट्रक नंबर HP12G-7721 ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवती सड़क पर गिर पड़ी। स्थानीय लोगों व ट्रक चालक की मदद से उसे तुरंत सरकारी अस्पताल बद्दी पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सक उसे बचा नहीं सके और मृत घोषित कर दिया।

मृतका की पहचान गुडिया के रूप में हुई है, जबकि ट्रक चालक की पहचान सुरेन्द्र बताई गई है।


पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। मामले में जांच जारी है।

एक अन्य सड़क दुर्घटना में, पुलिस थाना बरोटीवाला में गत दिवस मुना महतो पुत्र रामदेव महतो, निवासी समस्तीपुरा (बिहार) ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने सहकर्मी चन्द्रेश उपाध्याय के साथ स्कूटी पर भटौलीकलां से गुजर रहा था कि, तभी सामने से तेज रफ्तार और गलत दिशा में आ रही बाइक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।हादसे में चन्द्रेश उपाध्याय को टांग में चोटें आईं, जबकि शिकायतकर्ता को मामूली चोटें आईं।

बाइक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


इन दोनों घटनाओं ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक सड़कें लापरवाही की भेंट चढ़ती रहेंगी। पुलिस ने आम जनता से भावुक अपील की है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, गति पर नियंत्रण रखें और दूसरों की जान की कीमत समझें—ताकि कोई और परिवार अपनों को असमय न खोए।