उच्च शिक्षा विभाग ने जारी की व्यय स्वीकृति, निर्माण कार्य अंतिम चरण में।
शिमला, 6 जनवरी।
हिम नयन न्यूज़ / ब्यूरो / वर्मा
हिमाचल प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जिला ऊना स्थित राजकीय महाविद्यालय हरौली में कॉलेज भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए ₹4.00 करोड़ (चार करोड़ रुपये) की अतिरिक्त व्यय स्वीकृति प्रदान की गई है। यह स्वीकृति वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए जारी की गई है।
यह व्यय स्वीकृति उच्च शिक्षा विभाग के सचिव एवं निदेशक द्वारा वित्त विभाग के पत्र दिनांक 1 मई 2014 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दी गई है। स्वीकृत राशि मुख्य लेखा शीर्ष 4202 – शिक्षा, खेल, कला एवं संस्कृति, उपशीर्ष 201 – विश्वविद्यालय एवं उच्च शिक्षा, मेजर वर्क्स के अंतर्गत जारी की गई है।
🔹 कार्य का संक्षिप्त विवरण
कार्य का नाम: राजकीय महाविद्यालय हरौली, जिला ऊना में कॉलेज भवन का निर्माण
निष्पादन एजेंसी: हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग (HPPWD)
कुल प्रशासनिक स्वीकृति: ₹12.70 करोड़
अब तक जारी राशि: ₹8.70 करोड़
निर्माण की स्थिति: लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण
वित्तीय वर्ष 2025–26 हेतु अतिरिक्त मांग: ₹4.00 करोड़
स्वीकृत अतिरिक्त व्यय: ₹4.00 करोड़
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों में अवर सचिव (उच्च शिक्षा) मनजीत सिंह ने बताया कि अतिरिक्त राशि से शेष निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक अधोसंरचना उपलब्ध हो सकेगी।
व्यय स्वीकृति की प्रतिलिपि प्रधान महालेखाकार, राज्य महालेखाकार तथा कोषाधिकारी, कैपिटल ट्रेजरी शिमला को सूचना एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दी गई है।










