/अधिवक्ता राजकुमार प्रकरण में पुलिस ने किया क्रॉस मामला दर्ज।

अधिवक्ता राजकुमार प्रकरण में पुलिस ने किया क्रॉस मामला दर्ज।


पुलिस प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी जानकारी।

सोलन 7 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

जिला पुलिस सोलन ने अधिवक्ता राजकुमार से संबंधित प्रकरण को लेकर आज यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपना पक्ष रखा और मामले में क्रॉस एफ आई आर दर्ज करने की जानकारी दी।

याद रहे कि सोलन अधिवक्ता ने पुलिस द्वारा कथित मारपीट और बतमीजी के आरोप लगाए है जिस पर बार एसोसिएशन ने संघर्ष का रास्ता अपना लिया है ।

आज पुलिस द्वारा यहां बुलाई गई प्रेस वार्ता में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत दिनांक 03 जनवरी 2026 को रात्रि लगभग 11:30 बजे अधिवक्ता राजकुमार अपने छोटे भाई राजपाल एवं अन्य व्यक्तियों के साथ पुलिस चौकी सपरून शिकायत ले कर पहुंचे थे।

उस समय अधिवक्ता राजकुमार अत्यधिक शराब के नशे में प्रतीत हो रहे थे और घटना के संबंध में स्पष्ट जानकारी देने की स्थिति में नहीं थे। उन्होंने इस बारे कुछ दस्तावेज भी पेश किए है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान उनके छोटे भाई राजपाल ने चौकी सपरून में अन्वेषण अधिकारी के समक्ष लिखित बयान दर्ज करवाया, जिस पर उनके हस्ताक्षर भी हैं, बयान में स्पष्ट किया गया कि जन्मदिन समारोह के दौरान किसी प्रकार की मारपीट नहीं हुई तथा अधिवक्ता राजकुमार अत्यधिक नशे के कारण गिर सकते थे।

बयान के बावजूद, पुलिस द्वारा अधिवक्ता राजकुमार को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु ले जाया गया, जहां चिकित्सा अधिकारी द्वारा एमएलसी नंबर 1512 दिनांक 04.01.2026 जारी की गई। चिकित्सकीय रिपोर्ट में उन्हें अत्यधिक नशे की स्थिति में तथा स्टेटमेंट देने के लिए अनुपयुक्त (Not Fit for Statement) घोषित किया गया।

उन्होंने बताया कि साथ ही ईएनटी जांच एवं एक्स-रे कराने की सलाह दी गई।
पुलिस के अनुसार, अधिवक्ता राजकुमार को उनके भाई के साथ सुरक्षित घर भेजते हुए निर्देश दिए गए कि वे एक्स-रे एवं ईएनटी जांच के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में उपस्थित हों।

हालांकि, बार-बार सूचना देने के बावजूद संबंधित जांच निर्धारित तिथियों पर नहीं करवाई गई।
है दिवस अधिवक्ता राजकुमार द्वारा जिला बार एसोसिएशन के कुछ सदस्यों के साथ न्यायालय परिसर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने गत दिवस एक लिखित शिकायत पर तत्पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग संख्या 05/26 दिनांक 06.01.2026, पंजीकृत किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि मामले का अन्वेषण निष्पक्ष एवं कानूनी प्रक्रिया के अनुसार किया जा रहा है।


पुलिस ने यह भी बताया कि प्रकरण के दूसरे पक्ष द्वारा दी गई शिकायत की भी जांच की जा रही है।

जिला पुलिस सोलन ने दोहराया है कि पूरे मामले में सभी पहलुओं पर निष्पक्ष, पारदर्शी एवं विधिसम्मत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है तथा जिला बार एसोसिएशन से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की जाती है।