शिमला, 07 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा
चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए सीनियर रेजिडेंटशिप पॉलिसी बनाई जाएगी यह बात ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कही ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए सीनियर रेजिडेंटशिप पॉलिसी तैयार की जाएगी। इसमें सीनियर रेजिडेंट पदों का युक्तिकरण किया जाएगा तथा जीडीओ कोटा 66 प्रतिशत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चम्बा, नाहन, हमीरपुर और नेरचौक चिकित्सा महाविद्यालयों में एमडी–एमएस के नए विषय शुरू होंगे।
सभी मेडिकल कॉलेजों में अत्याधुनिक आईसीयू स्थापित किए जाएंगे तथा डीएम/एमसीएच सुपरस्पेशलिस्ट की नियुक्तियां होंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में 1000 रोगी मित्र नियुक्त किए जाएंगे, जिनका पायलट प्रोजेक्ट हमीरपुर से शुरू होगा। ओपीडी में डेटा संधारण के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर भी तैनात किए जाएंगे।










