पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बद्दी पुलिस का विशेष अभियान
बद्दी 7 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
पुलिस अधीक्षक विनोद धीमन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा सुदृढ़ करने और यातायात नियमों के उल्लंघन पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से बद्दी पुलिस ने विशेष अभियान चलाया।

अभियान के दौरान ट्रैफिक चेकिंग में बिना नंबर प्लेट, टेम्पर्ड एवं क्षतिग्रस्त नंबर प्लेट वाले दोपहिया वाहनों पर कार्रवाई की गई।

पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के अंतर्गत 13 मोटरसाइकिलें जब्त कीं। जांच में पाया गया कि कुछ वाहनों पर नंबर प्लेट लगी ही नहीं थी, जबकि कुछ मामलों में नंबर प्लेट टेप से ढकी, मोड़ी-तोड़कर या इस प्रकार लगाई गई थी कि वाहन नंबर स्पष्ट रूप से पढ़ा न जा सके।
कई चालकों के पास आवश्यक वैध दस्तावेज़ भी उपलब्ध नहीं थे।

पुलिस के अनुसार, बिना या टेम्पर्ड नंबर प्लेट वाले वाहन कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती होते हैं और इनका उपयोग आपराधिक गतिविधियों में भी किया जा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए बद्दी पुलिस ने ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है।

बद्दी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों पर मानकों के अनुरूप, स्पष्ट व वैध नंबर प्लेट लगाएं और सभी आवश्यक दस्तावेज़ साथ रखें। यह विशेष अभियान आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगा।










