/वीबी–जी राम जी योजना से गांवों को मिलेगा नया जीवन, 125 दिन की रोजगार गारंटी

वीबी–जी राम जी योजना से गांवों को मिलेगा नया जीवन, 125 दिन की रोजगार गारंटी

मोदी सरकार में हिमाचल में दोगुना रोजगार सृजन, 16.52 लाख से बढ़कर 32.6 लाख मंडेज: बिंदल

शिमला 7 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने हिमाचल प्रदेश में रोजगार सृजन को दोगुना किया है।

कांग्रेस शासन के दौरान जहां 16.52 लाख मंडेज सृजित हुए थे, वहीं मोदी सरकार के कार्यकाल में यह संख्या बढ़कर 32.6 लाख मंडेज हो गई है।

डॉ. बिंदल ने प्रेस वार्ता में बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र में पारित विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) – वीबी–जी राम जी अधिनियम, 2025 ग्रामीण भारत के लिए एक नई दिशा तय करेगा। इस योजना में 125 दिन की कानूनी रोजगार गारंटी दी गई है, जो सीधे गांवों की विकास परियोजनाओं से जुड़ी होगी।

उन्होंने कहा कि यह योजना पूरी तरह तकनीक आधारित है, जिसमें बायोमेट्रिक उपस्थिति, डिजिटल मॉनिटरिंग, समयबद्ध भुगतान और विलंब की स्थिति में मुआवजे का प्रावधान है।

ग्राम सभा स्तर पर तैयार विकास योजनाएं ब्लॉक, जिला और पीएम गति शक्ति प्लेटफॉर्म से जुड़ेंगी।

डॉ. बिंदल ने स्पष्ट किया कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों के लिए केंद्र–राज्य फंडिंग अनुपात 90:10 रखा गया है, जो प्रदेश के लिए अत्यंत लाभकारी है, जबकि अन्य राज्यों में यह 60:40 है।

योजना के तहत लगभग ₹1.5 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण आजीविका पर केंद्रित है तथा विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।