चंडीगढ़ 7 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ नयना वर्मा
PGIMER Chandigarh प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई समिति (JAC) द्वारा दिए गए बंद और धरना आह्वान के बावजूद संस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति सफलतापूर्वक सुनिश्चित की जा रही है ।
पूर्व नियोजित और प्रभावी वैकल्पिक व्यवस्था (कंटिन्जेंसी प्लान) के चलते किसी भी विभाग में रोगी देखभाल प्रभावित नहीं हुई है ।
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार ओपीडी, इनडोर सेवाएं, ऑपरेशन थिएटर,आपातकालीन व ट्रॉमा सेवाएं, डायग्नोस्टिक्स तथा मातृत्व सेवाएं सामान्य रूप से संचालित रहीं और किसी भी क्लिनिकल सेवा को स्थगित नहीं किया गया।
इस बारे मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए प्रशाशन ने बताया कि आज रोगी सेवाओं में 9,953 मरीजों ने ओपीडी में उपचार लिया जिन मेंसे299 मरीज भर्ती किए गए आज234 सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुईं,10 प्रसव कराए गए,अधिकांश आउटसोर्स स्टाफ ने भी ड्यूटी पर उपस्थित रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया, जिससे अस्पताल संचालन सुचारू बना रहा।
उपस्थिति–अनुपस्थिति से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट पृथक रूप से संकलित कर प्रस्तुत की गई है।
PGI प्रशासन ने दोहराया कि रोगी कल्याण उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी परिस्थिति में 24×7 आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए संस्थान पूरी तरह प्रतिबद्ध है।










