/PGIMER ने नए अकादमिक सत्र 2026 का किया शुभारंभ।

PGIMER ने नए अकादमिक सत्र 2026 का किया शुभारंभ।

टीमवर्क, दृष्टिकोण और तैयारी ही सफलता की कुंजी: पद्मश्री अजीत बाजाज

चंडीगढ़ 07 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ नयना वर्मा।

पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ में आज नए अकादमिक सत्र 2026 का औपचारिक शुभारंभ नाइन ऑडिटोरियम में किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सक, रेजिडेंट्स एवं छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध पर्वतारोही एवं मोटिवेशनल स्पीकर अजीत बाजाज तथा विशिष्ट अतिथि उनकी पुत्री, अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही दीया बाजाज रहीं। यह पिता-पुत्री जोड़ी माउंट एवरेस्ट सहित सेवन समिट्स फतह करने वाली पहली एशियाई जोड़ी है।


अपने प्रेरक संबोधन में अजीत बाजाज ने कहा कि “शीर्ष पर पहुंचने का मंत्र है TOP — Teamwork, Outlook और Preparation। चाहे पर्वतारोहण हो या चिकित्सा सेवा, सफलता इन्हीं मूल्यों से मिलती है।” उन्होंने युवा चिकित्सकों से बड़े सपने देखने, निरंतर परिश्रम करने और नैतिकता व करुणा को अपने पेशे का आधार बनाने का आह्वान किया।


दीया बाजाज ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि “यदि हम अपनी बेटियों को प्रोत्साहित और सशक्त करें, तो भविष्य असाधारण होगा।” उनके संदेश ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और समान अवसरों की भावना से प्रेरित किया।


PGIMER के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने नवप्रवेशी रेजिडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा, “हम सफेद कोट में पैराट्रूपर्स हैं। समाज हमसे आशा करता है, इसलिए जिम्मेदारी कभी न भूलें।”

उन्होंने PGIMER की कठोर कार्यसंस्कृति और उत्कृष्टता की परंपरा को रेखांकित किया।


कार्यक्रम के अंत में डीन (अकादमिक) प्रो. आर.के. राठो ने जुलाई 2025 एवं जनवरी 2026 सत्र के 350 नए रेजिडेंट्स को बैज पहनाकर PGIMER परिवार में उनका औपचारिक स्वागत किया।


डीन (रिसर्च) प्रो. संजय जैन ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।