सोलन 8 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
जिला सोलन पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनाई गई जीरो टॉलरेंस नीति के तहत वर्ष 2026 की अब तक की सबसे बड़ी चिट्टा (हेरोइन) बरामदगी करते हुए एक बड़े अंतरराज्यीय नशा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।
इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 100 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, 4 जनवरी 2026 को एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सलोगड़ा मेला ग्राउंड से दो आरोपियों को चिट्टा बेचने की फिराक में गिरफ्तार किया।

पूछताछ और जांच के दौरान आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आए। इसके बाद पुलिस ने 5–6 जनवरी की मध्यरात्रि को सोलन क्षेत्र से दो अन्य आरोपियों को चिट्टा सहित गिरफ्तार किया।

गहन पूछताछ, तकनीकी साक्ष्यों और बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर पुलिस ने इस तस्करी के मुख्य सप्लायर इकबाल उर्फ बिट्टू को जीरकपुर, पंजाब से 87 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की आपूर्ति कर रहा था।
जिला पुलिस ने बताया कि नशा तस्करी के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी है। वर्ष 2025 में जिले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत 112 मामले दर्ज कर 195 तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही बाहरी राज्यों से जुड़े कई अंतरराज्यीय नेटवर्क भी ध्वस्त किए गए हैं।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी, ताकि युवाओं को इस सामाजिक बुराई से बचाया जा सके और समाज को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके।










