एसपी बद्दी ने अंतर-विभागीय समन्वय और सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
बद्दी 8 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा
बद्दी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को जिला स्तरीय NCORD (नार्को-कोऑर्डिनेशन सेंटर) बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता विनोद धीमन, पुलिस अधीक्षक बद्दी ने की। बैठक में नशा तस्करी एवं नशा उन्मूलन को लेकर चलाए जा रहे अभियानों की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में आबकारी एवं कराधान विभाग, प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य एवं खेल विभाग, शिक्षण संस्थानों, नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्रों तथा पुलिस जिला बद्दी के सभी थाना प्रभारियों ने भाग लिया।

इस दौरान NDPS अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मामलों की समीक्षा करते हुए नशा तस्करी से जुड़े मामलों में प्रभावी जांच, समयबद्ध अभियोजन और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्रों की कार्यप्रणाली, उपचार उपरांत फॉलो-अप व्यवस्था तथा उनकी प्रभावशीलता पर भी चर्चा की गई। साथ ही स्कूलों और कॉलेजों में नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रमों को और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक बद्दी ने कहा कि नशे के विरुद्ध लड़ाई केवल पुलिस की नहीं, बल्कि समाज और सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने नशा तस्करी के विरुद्ध शून्य सहनशीलता नीति को सख्ती से लागू करने तथा किसी भी सूचना को साझा करने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखने का आश्वासन दिया।









