70 हजार से अधिक दर्शकों तक पहुँची फिल्म, 112 अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सम्मानित।
शिमला 8 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
आध्यात्मिक विषयवस्तु पर आधारित फिल्म महालक्ष्मी पथ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक सराहना मिल रही है।
माता जी श्री निर्मलनदेवी की दिव्य कृपा से यह फिल्म अब तक 70,000 से अधिक दर्शकों द्वारा देखी जा चुकी है, जबकि विभिन्न देशों में आयोजित 112 अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में इसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ फिल्म में श्री माताजी निर्मला देवी के जीवन-दर्शन, करुणा और आध्यात्मिक संदेश को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

‘महालक्ष्मी पथ’ के माध्यम से आत्म-साक्षात्कार, आंतरिक शांति और मानवीय मूल्यों का संदेश विश्वभर में प्रसारित हो रहा है।
फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि यह सफलता केवल एक सिनेमाई उपलब्धि नहीं, बल्कि सहजयोग के संदेश की वैश्विक स्वीकृति का प्रमाण है।
दर्शकों और निर्णायक मंडलों ने फिल्म की विषयवस्तु, प्रस्तुति और आध्यात्मिक गहराई की विशेष सराहना की है।
यह फिल्म आधिकारिक वेबसाइट mahalakshmipath.com सहित यूट्यूब पर भी उपलब्ध है, जहां से हिमाचल के अलावा देश विदेश विश्वभर के दर्शक इसे देख रहे हैं।









