/हिमाचल प्रदेश में 38,672 मृतक व्यक्तियों के नाम पर जारी हो रही थी पेंशन ?

हिमाचल प्रदेश में 38,672 मृतक व्यक्तियों के नाम पर जारी हो रही थी पेंशन ?

पेंशन घोटाले का बड़ा खुलासा सॉफ्टवेयर जांच में उजागर

शिमला 8 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल प्रदेश में पेंशन व्यवस्था से जुड़ा अब तक का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा बताया जा रहा है।

सूत्रों की माने तो हिमाचल राज्य सरकार द्वारा कराई गई हालिया जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य उजागर हुआ है जिस में 38,672 ऐसे लाभार्थियों के नाम पर पेंशन का भुगतान किया जा रहा था, जिनकी मृत्यु हो चुकी है।

यह खुलासा सरकार द्वारा लागू किए गए विशेष सॉफ्टवेयर आधारित सत्यापन सिस्टम के माध्यम से हुआ, जिसमें पेंशन डाटाबेस का मिलान जन्म-मृत्यु पंजीकरण सहित अन्य सरकारी अभिलेखों से मिलन करने के बाद सामने आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक इन अनियमितताओ से राज्य को करोड़ों रुपये के राजस्व नुकसान की आशंका है।इस बीच पता चला है कि सरकार ने सभी संबंधित विभागों से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है और दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी एवं विभागीय कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।उधर मृत पेंशनधारकों के नाम पर जारी की गई राशि की वसूली प्रक्रिया शुरू करने के संकेत भी मिल रहे हैं।


मजेदार बात यह है कि सामाजिक सुरक्षा के नाम पर प्रदेश में बहुत से सरकारी सेवानिवृत कर्मचारियों के परिवार को भी पेंशन दी जा रही है जिस की प्रदेश के कई हिस्सों में शिकायतें भी हुई है लेकिन सरकारी तंत्र पत्राचार से आगे नहीं बढ़ पाया है ।

इस बारे में सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग से हिम नयन न्यूज द्वारा आंकड़े मांगे गए तो उन्होंने डेटा एकत्रित करने के बहाने से आगे कभी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई।


सरकारी विभागों के इस तरह के रवैए के चलते बड़े बड़े घोटाले अंजाम होते रहते है।

प्रशासन की माने तो अब भविष्य में पेंशन भुगतान से पूर्व नियमित रूप से डेटा सत्यापन, डिजिटल अलर्ट सिस्टम और विभिन्न विभागों के बीच रियल-टाइम समन्वय सुनिश्चित किया जाएगा।