मोटापे पर नियंत्रण को लेकर होगा विशेष कार्यक्रम
चंडीगढ़ 9 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़ के डायटेटिक्स एवं हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा डायटेटिक्स डे 2026 का आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम 10 जनवरी 2026 को नेहरू अस्पताल के लेक्चर थिएटर-1 (LT-1) में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा।
इस वर्ष डायटेटिक्स डे की थीम “मोटापे पर नियंत्रण—स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए” रखी गई है। कार्यक्रम का आयोजन इंडियन डायटेटिक एसोसिएशन, न्यूट्रिशन सोसाइटी ऑफ इंडिया तथा आईएपेन इंडिया एसोसिएशन के चंडीगढ़ चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान पोषण एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेषज्ञ संसाधन व्यक्तियों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे, जिनमें मोटापे की समस्या, संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त विषय आधारित रोचक स्किट, ज्ञानवर्धक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
आयोजकों के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को मोटापे से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक करना तथा सही आहार और जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन एवं अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई है।
स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों, चिकित्सकों एवं आम नागरिकों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई है।








