पोखरा (नेपाल), 9 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
श्री माताजी निर्मला देवी की दिव्य प्रेरणा से सहज योग द्वारा राष्ट्रीय श्री शिव पूजा एवं सेमिनार 2026 का आयोजन नेपाल के पोखरा में 13 से 15 फरवरी 2026 तक किया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक तीन दिवसीय इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में देश-विदेश से हजारों सहजयोगियों के भाग लेने की संभावना है।
आयोजकों द्वारा जारी सूचना के अनुसार कार्यक्रम के पहले दिन हवन, दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सेमिनार, जबकि तीसरे दिन श्री शिव पूजा संपन्न होगी।
आयोजन स्थल पोखरा स्थित नामस्ते पार्टी पैलेस (आयुर्वेदिक मार्ग, लेखनाथ) निर्धारित किया गया है।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के ठहरने हेतु पोखरा में सीमित आवास व्यवस्था की गई है, जिसमें लगभग 1500 बिस्तरों की उपलब्धता बताई गई है।
पंजीकरण और अग्रिम भुगतान के बाद ही कमरे आवंटित किए जाएंगे।

भारत से आने वाले प्रतिभागियों के लिए हवाई, सड़क एवं रेल मार्ग से यात्रा की विस्तृत व्यवस्था साझा की गई है। भारत-नेपाल सीमा भारतीय नागरिकों के लिए खुली है और वैध पहचान पत्र के आधार पर प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है।
आयोजन के साथ-साथ प्रतिभागियों को पोखरा के प्रमुख दर्शनीय स्थलों—फेवा झील, बेगनास झील, रूपा झील, अन्नपूर्णा केबल कार, गुप्तेश्वर महादेव गुफा और देवीज़ फॉल—के दर्शन का अवसर भी मिलेगा।

इस कार्यक्रम एवं पंजीकरण से संबंधित विस्तृत विवरण, समय-सारिणी, यात्रा मार्ग और संपर्क जानकारी आयोजकों द्वारा जारी सूचना पुस्तिका में दी गई है।










