नालागढ़ 9 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ रजनीश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल तथा विधि मंत्री यदविंदर गोमा ने प्रोजेक्ट प्रथुशा के अंतर्गत तैयार की गई IEC (सूचना, शिक्षा एवं संचार) सामग्री के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की है।
मंत्री यदविंदर गोमा द्वारा जारी पत्र के अनुसार यह कार्यक्रम 12 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने इस अवसर पर आमंत्रण स्वीकार करते हुए आयोजकों का आभार जताया है और कहा है कि प्रोजेक्ट प्रथुशा एक सराहनीय एवं जनहितकारी पहल है, जिससे समाज को सकारात्मक दिशा मिलेगी।
अपने पत्र में मंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि वे इस महत्वपूर्ण आयोजन से जुड़कर प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं तथा कार्यक्रम की सफलता की कामना करते हैं।
उन्होंने आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभाने की भी सहमति जताई है।
यह पत्र इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च एंड ग्रोथ (IRG) के निदेशक पवन वर्मा को संबोधित है। आयोजन को लेकर संबंधित संस्थान एवं आयोजक तैयारियों में जुट गए हैं।








