एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज।
बरोटीवाला 9 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
पुलिस थाना बरोटीवाला के अंतर्गत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्पेशल सेल-एक्स बद्दी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भटोलीकलां, हिमुडा कॉलोनी फेज-4 क्षेत्र में दबिश देकर 824 ग्राम अफीम के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई 9 जनवरी 2026 को की गई। इस दौरान एक मोटरसाइकिल नंबर HP-12R-5055 को रोका गया, जिस पर सवार तीन व्यक्तियों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल के टूल बॉक्स से कुल 824 ग्राम अफीम बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश कुमार (35 वर्ष) निवासी हृदयपुर, बरेली (उत्तर प्रदेश), दीनदयाल (32 वर्ष) निवासी रसूलपुर, बदायूं (उत्तर प्रदेश) तथा कृष्णपाल (27 वर्ष) निवासी साड़ीपुर, बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
इस संबंध में पुलिस थाना बरोटीवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि नशीले पदार्थ की आपूर्ति कहां से की जा रही थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।









