पुनर्नियुक्ति के जरिए चहेतों को बांटी जा रही ‘रेवड़ियां’
शिमला 9 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उसकी नीतियों को युवा विरोधी करार दिया है।
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले हर वर्ष एक लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार आज शिक्षित बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी चुनावी गारंटियों को पूरी तरह भुला चुकी है। उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा हाल ही में जारी उस अधिसूचना पर कड़ा ऐतराज जताया, जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो और पटवारी जैसे अहम पदों पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुनर्नियुक्ति का फैसला लिया गया है।
उन्होंने सवाल उठाया कि एक ओर प्रदेश का युवा दिन-रात प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है और कई अभ्यर्थी आयु सीमा पार करने की कगार पर हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार रिटायर्ड अधिकारियों को 40 हजार से 80 हजार रुपये तक का वेतन देकर सरकारी खजाने पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है।
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि यह निर्णय केवल अपने खास मित्रों और चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए लिया गया है, जिससे पढ़े-लिखे युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सुक्खू सरकार न केवल जनता को, बल्कि न्यायपालिका को भी गुमराह करने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने हाल ही में उच्च न्यायालय द्वारा सरकार पर लगाए गए 50 हजार रुपये के जुर्माने का उल्लेख करते हुए कहा कि अदालत की नाराजगी यह दर्शाती है कि सरकार के पास न तो कोई स्पष्ट दृष्टि है और न ही गंभीर मुद्दों के प्रति ईमानदार रवैया। अदालत को गलत जानकारी देना अत्यंत चिंताजनक है।
जयराम ठाकुर ने चयन आयोगों को बंद कर भर्ती प्रक्रिया रोकने और लंबित भर्तियों को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं पर रोक लगाकर सरकार पहले ही युवाओं का मनोबल तोड़ चुकी है और अब पुनर्नियुक्तियों का यह सिलसिला बेरोजगारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को चेतावनी देते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल का युवा अब इस धोखे को और सहन नहीं करेगा।
उन्होंने मांग की कि सरकार इस जनविरोधी नीति को तुरंत वापस ले और पारदर्शी तरीके से नई भर्तियों के द्वार खोले।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला, तो भारतीय जनता पार्टी युवाओं के अधिकारों के लिए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन छेड़ने से पीछे नहीं हटेगी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने झूठे वादों के सहारे सत्ता हासिल की थी, लेकिन अब वही झूठ उसके गले की फांस बनता जा रहा है, क्योंकि प्रदेश की जनता सच्चाई को भली-भांति समझ चुकी है।








