/राम ज्योति स्वागत में सपरिवार शामिल होने की अपील – राजेश जिंदल।

राम ज्योति स्वागत में सपरिवार शामिल होने की अपील – राजेश जिंदल।

बद्दी 9जनवरी
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा

जय श्रीराम सेना के अध्यक्ष राजेश जिंदल ने राम ज्योति स्वागत कार्यक्रम को लेकर लोगों से सपरिवार भाग लेने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि यह अवसर अत्यंत पावन और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण है, जिसमें प्रत्येक श्रद्धालु को सहभागिता करनी चाहिए।

राजेश जिंदल ने आग्रह करते हुए कहा कि सभी नागरिक अपने परिवार, सहयोगियों, मित्रों, रिश्तेदारों एवं ग्राम-नगरवासियों के साथ राम ज्योति स्वागत की अगुवाई करें और पावन श्री राम ज्योति के प्रथम दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करें।

उन्होंने आगे कहा कि राम ज्योति का स्वागत न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में एकता, सद्भाव और संस्कारों को सुदृढ़ करने का माध्यम भी है। इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता से कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ेगी।

राजेश जिंदल ने अंत में सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे इस आयोजन में समय पर पहुंचकर प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।