पुराने झगड़े की कड़ी बताया जा रहा मामला
परवाणू 10 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा।
हिमाचल के सीमावर्ती परवाणू के साथ लगते कालका क्षेत्र में बस और टैक्सी ऑपरेटरों के दो गुटों के बीच सवारियां भरने को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद अब हिंसक रूप ले चुका है।
इसी विवाद का परिणाम बताते हुए एक युवक पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है।
इस बारे पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जो इस घटना का मुख्य सरगना आरोपी योगराज उर्फ पिंकी गुज्जर है जिसने सुनियोजित तरीके से रंजिश निकालने के लिए इस घटना को अंजाम दिया।इस आरोपी ने अन्य आरोपियों को शेल्टर देने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों गुटों के खिलाफ पहले से ही कालका थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोप है कि घायल युवक ईशान दूसरे गुट से संबंधित था। बताया जा रहा है कि जब ईशान परवाणू में अकेला पाया गया, तो विरोधी गुट के लोगों ने उस पर हमला कर दिया।
हमले में घायल ईशान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के सत्यापन के बाद आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बस और टैक्सी ऑपरेटरों के बीच लंबे समय से चल रहे इस विवाद के कारण क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।








