/आउटसोर्स कर्मचारी के आत्महत्या का ऑडियो वायरल

आउटसोर्स कर्मचारी के आत्महत्या का ऑडियो वायरल


नगर निगम में बाबू पर प्रताड़ना का आरोप, प्रशासन में मचा हड़कंप

नई दिल्ली 11जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर नगर निगम में कथित तानाशाही और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर एक आउटसोर्स कर्मचारी द्वारा आत्मघाती कदम उठाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक की पहचान शैलेन्द्र तोमर के रूप में हुई है, जिसने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड ऑडियो में नगर निगम के एक बाबू पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

ऑडियो वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश पुलिस और नगर निगम ग्वालियर के अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए कर्मचारी की तलाश की, उसे समझाइश दी और परिजनों को सौंपा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, ऑडियो की सत्यता, लगाए गए आरोपों और कार्यस्थल पर कथित उत्पीड़न की जांच की जा रही है।

जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।