बद्दी 11 जनवरी ,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा

दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार चौधरी ने नगर निगम बद्दी के अंतर्गत वार्ड नंबर 10 व 11 स्थित गांव बिल्लांवाली लुबाना का विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया।

उन्होंने सीवरेज, जल निकासी, नालियों, सफाई व्यवस्था, दूषित पानी और बिजली से जुड़ी समस्याओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को त्वरित सुधार के निर्देश दिए।

विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि गांव में सीवरेज, ड्रेनेज, पेयजल व सिंचाई सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा। क्षेत्र में करीब 2.25 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं प्रस्तावित हैं।

गांव के लिए 1 लाख लीटर क्षमता का जल भंडारण टैंक, मुख्य द्वार पर बाबा मक्खन शाह लुबाना की स्मृति में प्रवेश द्वार, 50 नई स्ट्रीट लाइट्स, प्रतिदिन 3–4 सफाई कर्मचारी, तथा दो ट्रांसफार्मरों को 250-250 किलोवाट क्षमता में अपग्रेड करने की घोषणा की गई।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।











