/सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई101.32 ग्राम चिट्टा/हेरोइन सहित दो आरोपी गिरफ्तार।

सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई101.32 ग्राम चिट्टा/हेरोइन सहित दो आरोपी गिरफ्तार।

सोलन 11 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जिला सोलन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। 9 जनवरी 2026 को SIU टीम ने परवाणू क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान किराये की टैक्सी में सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया।

तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 101.32 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई।

आरोपियों की पहचान मंदीप सिंह (22) और लवजीत (20), दोनों निवासी जिला अमृतसर (पंजाब), के रूप में हुई है।

इस संबंध में थाना परवाणू में FIR नंबर 07/2026 दिनांक 09.01.2026, धारा 21 व 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पांच दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है।