मिसिंग सात लोगों की मौत की आशंका
सोलन (अर्की )12 जनवरी ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
अर्की बाजार में मंगलवार तड़के एक भीषण अग्निकांड में चार मंजिला इमारत जलकर पूरी तरह ढह गई। यह हादसा रात लगभग 2:30 से 3:00 बजे के बीच यूको बैंक के समीप स्थित भवन में हुआ। आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही समय में पूरी इमारत इसकी चपेट में आ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह भवन श्री राजीव गुप्ता का था, जो लकड़ी और मिट्टी से निर्मित होने के कारण आग की चपेट में तेजी से आ गया। भवन के निचले तल पर दुकानें संचालित हो रही थीं, जबकि ऊपरी मंजिलों पर बिहार और नेपाल से आए प्रवासी परिवार निवास कर रहे थे। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते पूरी इमारत गिर गई।
इस दर्दनाक हादसे में बिहार मूल के एक परिवार का लगभग आठ वर्षीय बालक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
इसके अलावा मलबा हटाने के दौरान अब तक दो शव जली हुई व क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किए गए हैं। शवों की पहचान व पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस के अनुसार नेपाल मूल के सात लोग अभी भी लापता हैं, जिनके मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत व बचाव कार्य तेजी से जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, होमगार्ड और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। सोलन, नालागढ़, बनलग, अंबुजा, अर्की और बालूगंज से कुल छह दमकल गाड़ियां भेजी गईं, जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया। मलबा हटाने के लिए दो जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं।

पुलिस थाना अर्की में इस संबंध में एफआईआर नंबर 05/26 दिनांक 12 जनवरी 2026 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 287 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।
प्रशासन ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन राहत व खोज अभियान युद्धस्तर पर जारी है।
एनडीआरएफ की टीम भी शीघ्र ही मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में सहयोग करेगी। जिला प्रशासन व पुलिस पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।










