सोलन (अर्की) 11 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल के सोलन जिले की अर्की पुलिस टीम ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार CASE FIR No. 4/26 दिनांक 10.01.2026, धारा 20 ND&PS एक्ट के अंतर्गत, 10 जनवरी 2026 को पुलिस थाना अर्की की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर NH-205 पर स्थित एक टिन खोका/दुकान में दबिश दी।
इस दौरान दुकान के मालिक पवन कुमार पुत्र श्री जट्टू राम, निवासी गांव कोलका, डाकखाना दानोघाट, तहसील अर्की, जिला सोलन (हि.प्र.), उम्र 39 वर्ष, को 59.52 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना अर्की में मामला दर्ज कर लिया गया है।
मामले के अन्वेषण के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, वहीं उसके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी गहनता से जांच की जा रही है।
फिलहाल मामले में जांच जारी है।










