सोलन (अर्की) 12 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा
सोलन जिले के अर्की में हुए अग्निकांड में दो और शव बरामद कर लिए गए है, जिस से मरनेवालों की संख्या तीन हो गई।
इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि घटनास्थल से राहत एवं बचाव कार्य के दौरान दो और शव बरामद किए गए हैं।

इसके साथ ही मृतकों की संख्या अभी तक तीन हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन एवं बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

मामले से संबंधित विस्तृत जानकारी, मृतकों की पहचान एवं घटना के कारणों की पुष्टि की जा रही है।आगे की जांच जारी है।

उधर इस दुर्घटना पर भाजपा के पूर्व विधायक गोबिंद राम शर्मा और पार्टी सदस्य नरेंद्र हांडा ने भी इस दुर्घटना पर अफसोस जाहिर किया है।










