/कांग्रेस की नौटंकी केवल हाईकमान को खुश करने के लिए: जयराम ठाकुर

कांग्रेस की नौटंकी केवल हाईकमान को खुश करने के लिए: जयराम ठाकुर

जी-राम-जी’ में हिमाचल को 90:10 में मिलता रहेगा केंद्रीय अनुदान

शिमला 12 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार और उसके नेताओं पर तीखा हमला करते हुए कहा कि योजनाओं के नाम और स्वरूप को लेकर किया जा रहा विरोध महज नौटंकी है, जिसका उद्देश्य केवल दिल्ली स्थित हाईकमान को खुश करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकसित भारत–रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) ‘जी-राम-जी’ योजना में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है और हिमाचल प्रदेश को पहले की तरह 90:10 के अनुपात में ही केंद्रीय सहायता मिलती रहेगी।

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता जनता में यह भ्रम फैलाना बंद करें कि केंद्र सरकार की मदद में कटौती हुई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विरोध करने वालों को योजना की जमीनी हकीकत और तथ्यों की जानकारी तक नहीं है।

मनरेगा को लेकर उन्होंने सवाल उठाया कि पहले नरेगा नाम नहीं था क्या, और कहा कि केंद्र सरकार पारदर्शिता बढ़ाने व रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए सकारात्मक सुधार कर रही है, जिससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी और पात्र लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।

प्रदेश की स्थिति पर चिंता जताते हुए नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य में विकास कार्य ठप पड़े हैं और मुख्यमंत्री जनता के दुख-दर्द से कटे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि सिरमौर बस हादसा और अर्की अग्निकांड जैसी गंभीर घटनाओं के बाद भी मुख्यमंत्री का मौके पर न जाना संवेदनहीनता को दर्शाता है।

जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री को केवल अपने मित्रों के कामों में रुचि है और वे शिमला के माल रोड की सैर से ही संतुष्ट हैं।

उन्होंने कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी कि केंद्र सरकार पर आरोप लगाने के बजाय अपनी सरकार की विफलताओं का आत्ममंथन करें और प्रदेश की बिगड़ती स्थिति पर जनता को जवाब दें।