सोलन (कंडाघाट) 14 जनवरी ,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
सोलन जिले के पुलिस थाना कंडाघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक बड़ा मामला दर्ज किया गया है।
एफआईआर संख्या 07/26 दिनांक 14.01.2026, धारा 21 व 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पुलिस ने चिट्टा/हेरोइन तस्करी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 13/14 जनवरी 2026 की रात्रि को पुलिस थाना कंडाघाट की टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर कंडाघाट क्षेत्र में नाकाबंदी की गई।
नाकाबंदी के दौरान शिमला की ओर जा रही एक आल्टो मारुति कार को जांच हेतु रोका गया।

जांच के दौरान कार में सवार तीन युवकों—
रजत शरकोट (31 वर्ष) पुत्र स्व. श्री हंस राज, निवासी गांव गाहन, डाकखाना खुनी, तहसील नानखड़ी, जिला शिमल
अविनाश सूद (35 वर्ष) पुत्र श्री सुदर्शन सूद, निवासी गांव व डाकखाना नारकंडा, तहसील कुमारसेन, जिला शिमला
निखिल (29 वर्ष) पुत्र स्व. श्री सत्यानन्द, निवासी गांव भराड़ा, डाकखाना व तहसील ठियोग, जिला शिमला
के कब्जे से करीब 11 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई।
इस संबंध में पुलिस थाना कंडाघाट में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले में प्रयुक्त आल्टो मारुति कार को भी जब्त कर पुलिस कब्जे में ले लिया गया है।
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपी काफी समय से चिट्टा तस्करी में संलिप्त थे और बरामद चिट्टा/हेरोइन को आगे सप्लाई करने के लिए ले जाया जा रहा था। आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।










