नालागढ़ (मानपुरा) 14 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
सूर्या कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं NTT प्रशिक्षण संस्थान, मानपुरा में हर वर्ष की भांति वार्षिक समारोह-2026 का आयोजन हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया।

सूर्या कंप्यूटर ट्रेनिंग एवं NTT प्रशिक्षण संस्थान
मानपुरा के एम डी तीर्थ राम शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने खेलकूद, शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत नींबू दौड़ (सीनियर वर्ग) में सरिता ने प्रथम तथा शिल्पी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि जूनियर वर्ग में मिथिलेश प्रथम एवं सूरज द्वितीय स्थान पर रहे।

सामान्य ज्ञान (GK) प्रतियोगिता में वरिष्ठ कंप्यूटर वर्ग में रौशनी-मुस्कान प्रथम तथा प्रिन्स-पायल द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं जूनियर GK वर्ग में रवि-साहिल ने प्रथम एवं निक्की बाबू-कृष्णा ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
उन्होंने बताया कि ड्राइंग प्रतियोगिता में सुजाता प्रथम तथा सत्यम-गायत्री द्वितीय स्थान पर रहे। म्यूजिकल चेयर दौड़ में लीलावती एवं चंदन विजेता रहे।

शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने पर पायल, गायत्री, अमित, हर्ष तथा करण-अर्जुन को संस्थान से कोचिंग लेकर अपने-अपने विद्यालयों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
वहीं कंप्यूटर शिक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए वंशीता शर्मा, मान्यता शर्मा, सन्नी एवं अनुराधा को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड से नवाजा गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत खुशी, अर्पिता, निशा, मुन्नी, प्रिया, रेशमा, प्रियंशी, रितिका एवं शगुन द्वारा प्रस्तुत गिद्दा नृत्य ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन गायत्री एवं अनुराधा ने किया।
इस अवसर पर एमडी तीर्थ राम शर्मा ने विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम, अनुशासन एवं तकनीकी शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में राजिंदर कुमार एवं वीना देवी (सेवानिवृत्त सुपरवाइजर, चिकित्सा विभाग, हिमाचल प्रदेश) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कंचन शर्मा, सीनियर फैकल्टी पूजा देवी, सुप्रीटेंडेंट साहिल सहित रामेश्वर दास, दर्शना, पुष्पा, निर्मला, चंद्रकांत, प्रमोद, राजेश एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।










