/बेंगलुरु के लालबाग में सहज योग प्रचार स्टॉल का शुभारंभ

बेंगलुरु के लालबाग में सहज योग प्रचार स्टॉल का शुभारंभ

बेंगलुरु 15 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

कर्नाटका की राजधानी बेंगलुरु के प्रसिद्ध लालबाग उद्यान में आज से सहज योग के प्रचार-प्रसार हेतु स्थापित स्टॉल का शुभारंभ किया गया।

यह स्टॉल लालबाग में आयोजित हो रही 10 दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी (फ्लावर एग्जीबिशन) के दौरान लगाया गया है।


पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्थानीय सहज योगियों द्वारा जन-जन तक सहज योग के संदेश को पहुंचाने के उद्देश्य से यह स्टॉल स्थापित किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज प.पू. श्री माताजी श्री निर्मला देवी के आशीर्वाद से दर्जनों लोगों को आत्मसाक्षात्कार का अनुभव कराया गया।


प्रचार-प्रसार कार्य में जुटे सहयोगियों ने बताया कि यह सेवा कार्य आगामी दस दिनों तक निरंतर जारी रहेगा।

लालबाग आने वाले श्रद्धालु एवं दर्शक इस स्टॉल पर सहज योग की जानकारी प्राप्त कर आत्मसाक्षात्कार का अनुभव कर सकते हैं।