प्रेस की आवाज दबाने की कोशिश लोकतंत्र पर सीधा हमला
शिमला 16 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा पंजाब में न्यूज पेपर के खिलाफ की जा रही कथित दमनात्मक कार्रवाइयों की कड़े शब्दों में निंदा की है।

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई कानून व्यवस्था के तहत नहीं, बल्कि स्वतंत्र एवं निर्भीक पत्रकारिता को डराने और दबाने की मंशा से की जा रही प्रतीत होती है।
डॉ. बिंदल ने कहा कि 31 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित एक संतुलित समाचार के बाद 2 नवंबर से इस समाचार पत्र के सभी सरकारी विज्ञापन बंद करना, और उसके बाद एफएसएसएआई, जीएसटी, आबकारी विभाग, फैक्ट्री विभाग एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जैसे विभिन्न सरकारी विभागों के माध्यम से लगातार छापेमारी और कार्रवाइयाँ करना, यह स्पष्ट रूप से एक टार्गेटेड विच-हंट को दर्शाता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि होटलों और प्रिंटिंग प्रेसों पर कार्रवाई, लाइसेंस रद्द करना, बिजली कनेक्शन काटना तथा प्रेस परिसरों के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती यह साबित करती है कि सरकार जानबूझकर मीडिया संस्थान के संचालन को बाधित करना चाहती है।

डॉ. बिंदल ने कहा कि इस ग्रुप का इतिहास त्याग और बलिदान से भरा रहा है।
स्व. लाला जगत नारायण और स्व. रमेश चंद्र चोपड़ा सहित अनेक पत्रकारों और कर्मचारियों ने आतंकवाद के दौर में अपने प्राणों की आहुति दी, लेकिन अखबार ने कभी सच लिखना नहीं छोड़ा।
आज उसी निर्भीक पत्रकारिता को दबाने की कोशिश करना बेहद निंदनीय और शर्मनाक है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्रकार का रवैया किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और यदि उस पर सरकारी ताकत के बल पर हमला किया गया, तो यह सीधे तौर पर संविधान और लोकतंत्र की आत्मा पर हमला है।

चुनावी माहौल में मीडिया को डराने की यह कोशिश पंजाब की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।
डॉ. राजीव बिंदल ने मांग की कि इस ग्रुप के खिलाफ की जा रही सभी कार्रवाइयों की निष्पक्ष जांच कराई जाए, जिम्मेदार अधिकारियों एवं राजनीतिक आकाओं की जवाबदेही तय की जाए तथा प्रेस की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप तत्काल बंद किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर संवैधानिक मंच पर संघर्ष करेगी।










