/स्टेट्स स्टार्टअप रैंकिंग 5.0 में हिमाचल प्रदेश को ‘टॉप परफॉर्मर’ का दर्जा।

स्टेट्स स्टार्टअप रैंकिंग 5.0 में हिमाचल प्रदेश को ‘टॉप परफॉर्मर’ का दर्जा।

नई दिल्ली/शिमला 16 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्टेट्स स्टार्टअप रैंकिंग 5.0 के पांचवें संस्करण का आयोजन किया गया।

इस रैंकिंग का उद्देश्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है।

इस संस्करण में देश के 34 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने भाग लिया। रैंकिंग के परिणामों की घोषणा 16 जनवरी 2026 को डीपीआईआईटी द्वारा आयोजित एक विशेष पुरस्कार समारोह में की गई।

समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश को राज्य में सशक्त स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने के लिए ‘टॉप परफॉर्मर’ के रूप में सम्मानित किया गया।

यह उपलब्धि राज्य द्वारा स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए अपनाई गई नीतियों, नवाचार को बढ़ावा देने तथा उद्यमिता के अनुकूल वातावरण तैयार करने के प्रयासों का परिणाम है।

हिमाचल प्रदेश की इस उपलब्धि से राज्य में नवाचार, निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित होने की उम्मीद है।