सोलन, 17 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा
संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी (पटवारी) एवं कानूनगो महासंघ, जिला सोलन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिला कुल्लू में ड्यूटी के दौरान पटवारी एवं कानूनगो के साथ हुई मारपीट व जानलेवा हमले के विरोध में अतिरिक्त उपायुक्त सोलन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपकर रोष व्यक्त किया।
महासंघ के जिला प्रधान सुमित ठाकुर ने बताया कि कुल्लू में सीमांकन व अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान ड्यूटी पर तैनात राजस्व कर्मचारियों पर हुए जानलेवा हमले की महासंघ कड़े शब्दों में निंदा करता है।

उन्होंने मांग की कि दोषियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा सहित कठोर धाराओं में मामला दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए राजस्व फील्ड स्टाफ को पर्याप्त पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए।
महासंघ ने चेतावनी दी कि यदि मामले में शीघ्र व प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेशभर के पटवारी एवं कानूनगो आंदोलनात्मक कदम उठाने को विवश होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

इसके अतिरिक्त महासंघ ने जिले में 7वीं माइनर इरीगेशन सेंसस एवं द्वितीय वॉटर बॉडी सेंसस के दौरान आ रही तकनीकी समस्याओं का मुद्दा उठाते हुए तहसील अथवा उपमंडल स्तर पर फील्ड डेमोंस्ट्रेशन व प्रशिक्षण शीघ्र आयोजित करने की मांग की। साथ ही SVAMITVA योजना को निर्धारित SOPs व आबादी देह अधिनियम के अनुसार चरणबद्ध रूप से लागू करने तथा फील्ड स्टाफ पर अनावश्यक कार्यभार न डालने की भी मांग की गई।








