/सेब उत्पादक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात।

सेब उत्पादक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात।

मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार का आश्वासन

शिमला, 19 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा


हिमाचल प्रदेश सेब उत्पादक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व विधायक राकेश सिंघा के नेतृत्व में सोमवार को शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सेब उत्पादकों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों से संबंधित एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।


मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार सेब उत्पादकों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी तथा बागवानों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सेब उत्पादन प्रदेश की आर्थिकी का एक महत्वपूर्ण आधार है और सरकार बागवानी क्षेत्र को सशक्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।


इस अवसर पर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी भी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए बागवानी क्षेत्र से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए विभागीय स्तर पर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।