नालागढ़, 20 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह बावा की अध्यक्षता में आज उपमंडलाधिकारी कार्यालय नालागढ़ के सभागार में वर्ष 2025 में भारी वर्षा के कारण आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत राशि प्रदान करने के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक हरदीप सिंह बावा ने बताया कि वर्ष 2025 की आपदा के दौरान सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल में कुल 68 घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए, जबकि 154 परिवारों के घर आंशिक रूप से प्रभावित हुए थे।
उन्होंने कहा कि यह आपदा अत्यंत भीषण थी, जिसने सैकड़ों परिवारों को बेघर कर दिया और उनका जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।
विधायक ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने आपदा पीड़ितों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए एक ऐतिहासिक विशेष राहत पैकेज की घोषणा की।

इस पैकेज के तहत पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के पुनर्निर्माण के लिए मुआवजा राशि को 1.30 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये किया गया है।
वहीं, आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कच्चे मकानों के लिए मुआवजा 4 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये तथा पक्के मकानों के लिए 6,500 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में नालागढ़ उपमंडल के अंतर्गत वर्ष 2025 की आपदा से पूर्ण रूप से प्रभावित 68 परिवारों को विशेष राहत पैकेज के तहत 2 लाख 70 हजार रुपये की पहली किस्त प्रदान की जा रही है, ताकि वे अपने घरों का पुनर्निर्माण प्रारंभ कर सकें और जीवन को फिर से पटरी पर ला सकें।

विधायक ने कहा कि आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त 154 परिवारों को भी शीघ्र राहत राशि प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपने घरों की मरम्मत करवा सकें और सुरक्षित जीवन जी सकें।
उन्होंने यह भी बताया कि जिन परिवारों के पास पुनर्निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है, उन्हें सरकार द्वारा तीन-तीन बिस्वा भूमि पुनर्स्थापन के लिए प्रदान की जाएगी। वहीं, जिनके पास सुरक्षित भूमि उपलब्ध है, वे पहली किस्त से ही निर्माण कार्य शुरू कर सकते हैं। कुल 7 लाख 70 हजार रुपये की राशि तीन किस्तों में दी जाएगी।
विधायक ने जानकारी दी कि नालागढ़ उपमंडल में नालागढ़ तहसील के 23, पंजेहरा तहसील के 15 और रामशहर तहसील के 30 मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनमें से 38 परिवारों को पहली किस्त पहले ही दी जा चुकी है, जबकि शेष 30 परिवारों को जल्द राहत राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि धरातल पर जाकर पीड़ितों को वास्तविक लाभ पहुंचा रही है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार का प्रयास है कि कोई भी आपदा प्रभावित परिवार खुद को अकेला न समझे और सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी रहे।










